सोनभद्र : बीएसए के आकस्मिक निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले नदारत,रोका गया वेतन
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद जो अधिकारी शांत बैठे थे एकाएक सक्रिय नजर आने लगे और समय से ऑफिस के साथ साथ अब आकस्मिक निरीक्षण करने फील्ड में भी उतरने लगे है। ऐसा ही इन दिनों सोनभद्र में भी देखने को मिल रहा है। शिक्षा विभाग में जहाँ विद्यालय से अक्सर शिक्षक गायब मिलते है वही अक्सर शिक्षक देर से भी पहुँचते है। मुख्यमंत्री योगी के सख्ती के बाद जिले के आला अधिकारी फील्ड में निकलकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है।
सोनभद्र बीएसए हरवंश कुमार ने आज दो विकास खण्डों के सात प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमे विकास खण्ड राबर्ट्सगंज व विकास खण्ड करमा के प्राथमिक विद्यालय बगही, महुलियां, कठपुरवा, गौरी, जोकाही, एलाही तथा कम्पोजिट विद्यालय करकोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में जहाँ आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को अपने काम मे लापरवाही बरतने की वजह से वेतन रोक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही उन्हें सख्त आदेश दिए गए कि भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही ना हो सके।
वही बीएसए हरवंश कुमार ने बताया कि आज हमने दो विकास खण्डों के सात प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बगही विकास खण्ड राबर्ट्सगंज प्रातः 8.12 बजे बन्द पाया गया। प्राथमिक विद्यालय बगही पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेनू राय, सहायक अध्यापिका करिश्मा कुशवाहा का लापरवाही बरतने पर वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया । वही विद्यालय पर कार्यरत शिक्षामित्र मीनू चौहान व संजू देवी का अप्रैल महीने वेतन रोक दिया गया।
What's Your Reaction?